[ad_1]
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने शुक्रवार को हिट स्पीच को लेकर साहिबगंज के राधा नगर थाना में ऑनलाईन एफआईआर दर्ज कर
.
शुक्रवार को नसर ने लिखित आवेदन में कहा है कि गुरुवार को राधा नगर थाना के उधवा हाईस्कूल मैदान में सरमा ने भाषण दिया, जिसमें उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम और आदिवासी समाज में नफरत पैदा कर आपसी भाईचारा को खंडित किया है। इससे लोगों में भय और दहशत का माहौल है।
उन्होंने लिखा है कि सरमा के भाषण से कभी भी साम्प्रदायिक घटना घट सकती है। अरशद ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की सुसंगत धाराओं के तहत व आदर्श चुनाव आचार संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर इनकी अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
2 नवंबर को चुनाव आयोग से की गई थी शिकायत
इससे पहले सरमा के खिलाफ INDIA ब्लॉक के चारों दलों झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले ने 2 नवंबर को चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग को दिए ज्ञापन में कहा गया था कि हिमंता बिस्वा सरमा संथाल परगना के सारठ और पलामू में जिस तरह की बातें कही है वह समाज को तोड़ने और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वाली है।
हेमंत सरकार पर बरसे सरमा
शुक्रवार को चुनावी सभा में सरमा हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, “यह झूठ की सरकार है। उन्होंने क्या कहा? वे बेटियों और बहुओं को उनकी शादी के समय सोने के सिक्के देंगे। क्या उन्होंने किसी को कोई सोने के सिक्के दिए? सभी सोने के सिक्के कहां गए? आलमगीर आलम ने सभी सोने के सिक्के अपनी जेब में डाल लिए। ईडी, सीबीआई ने आलमगीर आलम के आवास से सभी पैसे जब्त कर लिए। आज झामुमो पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी को टिकट दे रही है।
[ad_2]
Source link