[ad_1]
गांव कुटेल में बनी पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी।
हरियाणा के करनाल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नॉर्थ इंडिया के मरीजों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल फैसिलिटी देगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 750 बैड के हॉस्पिटल में मरीजों को कैंसर, हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्ल
.
580 करोड़ के बायो मेडिकल उपकरणों का इस्टीमेट भी भेजा जा चुका है। जैसे-जैसे उपकरण और स्टाफ आता जाएगा, वैसे ही हॉस्पिटल फंक्शनल होता जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 6 महीनों के अंदर यहां पर मरीजों को मेडिकल सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। जिसके बाद करनाल-पानीपत-कुरूक्षेत्र-यमुनानगर व आसपास क्षेत्र से सटे लोगों को चंडीगढ़ या फिर रोहतक पीजीआई में नहीं जाना पड़ेगा।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के नए भवन में बने नैदानिक हाल।
डारेक्टर, मेडिकल डॉक्टर, प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर मोहिंद्र (MK) गर्ग ने बताया कि यूनिवर्सिटी का सिविल वर्क पूरा हो चुका है और बिल्डिंग के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के लिए डायरेक्टर, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट व 19 डॉक्टर प्रोफेसर, 19 असिस्टेंट प्रोफेसर, 76 ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर व ग्रुप बी एवं सी के लिए की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
जिसके लिए विज्ञापन भी निकाला जा चुका है। जिसकी लास्ट डेट दिसंबर तक की है और उसके बाद स्क्रूटनी होगी और इंटरव्यू होंगे। वह सलेक्शन प्रोसेस शुरू हो चुकी है।
526 करोड़ के उपकरणों का गया है एस्टीमेट गर्ग की माने तो 526 करोड़ रुपए के बायो मेडिकल इक्विपमेंट का एस्टीमेट जा चुका है। जिसके संदर्भ में संबंधित कंपनियों को बता दिया गया है और फ्यूचर में यूनिवर्सिटी में उपकरण पहुंचने भी शुरू हो जाएंगे। जिसके बाद कार्य में और भी तेजी आएगी।
नए भवन में बना लड़को का हाेस्टल।
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस यूनिवर्सिटी का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहिंद्र गर्ग ने बताया कि यहां पर 750 बैड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें 580 नॉर्मल वार्ड और 170 बेड का आईसीयू है। जिसके अंदर किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी, किडनी का डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी, एनजीओ ग्राफिक्स, एनजीओ प्लाजिस जैसे 23 डिपार्टमेंट हॉस्पिटल में होंगे और इसके लिए लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आने वाले 3-4 महीने बाद मेडिकल उपकरण आने शुरू हो जाएंगे।
जैसे-जैसे डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ हॉस्पिटल में आता जाएगा, वैसे वैसे सारी हॉस्पिटल फंक्शनल होता चला जाएगा और इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार बहुत ही ज्यादा सीरियस है।
कैंसर के इलाज के लिए रेडियो थेरेपी गर्ग ने बताया कि हॉस्पिटल वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से लैस है। जैसे करनाल में रेडियो थेरेपी नहीं है, लेकिन यूनिवर्सिटी में वह रेडिया थेरेपी डिपार्टमेंट भी है, चूंकि कैंसर के इलाज में रेडियो थेरेपी की जरूरत पड़ती है, वह सुविधा भी हॉस्पिटल में है, हॉस्पिटल में 17 मॉर्डन ओटी भी होंगी। वहीं बात कि जाए ट्रामा सेंटर की तो यहां पर 50 बेड की मॉडर्न ओटी मरीजों के लिए होगी।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के नए भवन में आपातकालीन हाल।
तत्कालीन सीएम ने की थी घोषणा पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस कुटेल की प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 13 दिसंबर 2014 को बनाने की घोषणा की थी। वहीं टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माणाधीन कंपनी ने 2016 में फेस-वन का कार्य शुरू किया था। जिसे कंपनी को जून 2023 में फेस वन का कार्य पूरा करके देना था, लेकिन दो वर्ष कोरोना काल आने के कारण निर्माण कार्य रुक गया।
जिसकी लागत लगभग 750 करोड़ रुपए थी। पूरी यूनिवर्सिटी पर 2 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।
144 एकड़ में बन रही है मेडिकल यूनिवर्सिटी 144 एकड़ भूमि में बन रही है। जिसमें 750 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें करनाल सहित 11 जिले कवर होंगे। इन जिलों में करनाल, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, पानीपत, हिसार, सिरसा, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, जींद व फतेहाबाद शामिल हैं।
मेडिकल यूनिवर्सिटी की इमारत दो फेज में बनेगी। अभी फेज वन में नर्सिंग कॉलेज, साइकोलॉजी कॉलेज, फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट, आरडीए होस्टल, गर्ल्स, ब्वायज होस्टल, अस्पताल की बिल्डिंग, एडमिन ब्लॉक, एनिमल हाउस, धर्मशाला, लाईब्रेरी ब्लाक, लेक्चर हॉल शामिल है।
जानकारी देते मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर MK गर्ग।
डॉक्टरों की कमी से मिलेगा छुटकारा हरियाणा के अस्पताल आज डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे है। दावा किया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी बनने के बाद 100 डॉक्टर हर साल यूनिवर्सिटी से निकलेंगे। ऐसे में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा और मरीजों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।
[ad_2]
Source link