[ad_1]
विधायक नरेश सेलवाल सदन में हलके की समस्याओं पर बात करते हुए।
उकलाना हल्के के विधायक नरेश सेलवाल ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में हलके की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार को झूठी वाहवाही लेने की बजाय किसानों के हितों में कार्य करना चाहिए।
.
विधायक नरेश सेलवाल ने सदन में बोलते हुए कहा कि वह उकलाना हल्के की जनता का दूसरी बार विधायक बनाने पर धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात करती है। लेकिन किसानों की पीआर धान 1800 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया है। जबकि धान की खरीद एमएसपी पर 2320 रुपये प्रति क्विंटल पर की जानी चाहिए थी।
कृषि मंत्री के बायन पर कसा तंज
उन्होंने कृषि मंत्री के इस बयान पर तंज कसा कि डीएपी सरकार के पास पूरी मात्रा में स्टॉक में पड़ा है। उन्होंने कहा कि डीएपी अगर पड़ा है, तो फिर सरकार किसानों को क्यों नहीं देती। क्या वह बाद में ब्लैक में बेचने के लिए दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान डीएपी खाद लेने के लिए लाइनों में खड़ा है। उकलाना की नई अनाज मंडी में डीएपी खाद लेने आए नरवाना के भिखेवाला के एक किसान ने आत्महत्या तक कर ली। सरकार मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहायता दे।
भाखड़ा नहर पानी के प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा
विधायक नरेश सेलवाल ने उकलाना में रुके पड़े भाखड़ा नहर पानी के प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे में पैसे नहीं जमा करवाए गए हैं, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट रुका पड़ा है और लोगों को पीने के पानी की दिक्कत हो रही है। नरेश सेलवाल ने सरकार से रेलवे में तुरंत पैसा जमा करवाने तथा इस प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करवाने की मांग की।
[ad_2]
Source link