[ad_1]
हाथों में दीपक लेकर एक दूसरे के प्रति सद्भावना व्यक्त करती सदस्याएं
किसी ने रंगोली बनाई तो किसी ने घर में बनने वाले परंपरागत व्यंजनों को बनाने में मदद की, किसी ने घर की साफ-सफाई, सजावट से जुड़े किस्से सुनाए तो किसी ने रंग-रोगन और आतिशबाजी से जुड़ी यादें साझा की। किसी ने दीपावली पर नए कपड़ों और बाजार से की गई खरीदारी
.
कार्यक्रम में शामिल महिलाएं।
तीस सखियों ने दो-दो मिनट में दीपावली से जुड़ी अपनी यादें साझा की
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि तीस सखियों ने दो-दो मिनट में दीपावली से जुड़ी अपनी यादों को इतने मजेदार ढंग से साझा किया कि कार्यक्रम में मौजूद सभी सखियों ने पूरा आनंद उठाया। सखियों ने दीपदान और दीपोत्सव की इस बेला को सार्थक करते हुए अपने हाथों में उम्मीदों के प्रतीक दीपक लेकर एक-दूसरे के प्रति सद्भावनाएं भी व्यक्त की।
इस मौके पर गेम पासिंग टू पासिंग भी खेला गया, जिसमें वंदना रामचंदानी विजेता रहीं। वीरेन्द्र एवं रोहित वाजपेयी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लकी ड्रा में उमा अग्रवाल, प्रवीणा यादव और राखी मित्तल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता रहे। स्टोरी टेलिंग में शीतल गोयल और श्वेता मोदी ने बाजी मारी। दीपावली पर आधारित मनोरंजक तम्बोला भी खेला गया, जिसमें सखियों ने आकर्षक पुरस्कार भी जीते।
[ad_2]
Source link