[ad_1]
गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम
पंचकूला एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी से 10.33 ग्राम हेरोइन और 1500 रुपए नकद बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्
.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध, निवासी गांव बरोटीवाला, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, हाल निवासी प्रीतम कॉलोनी, मडावाला, थाना पिंजौर, जिला पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तरसेम अवैध हेरोइन की तस्करी करता है और गांव रामपुर जंगी के गुरुद्वारा के सामने खाली जगह पर किसी ग्राहक को हेरोइन सप्लाई करने आने वाला है।
टीम ने उप निरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर तरसेम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10.33 ग्राम हेरोइन और 1500 रुपये नकद बरामद हुए, जिनके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
[ad_2]
Source link