[ad_1]
गिरफ्तार किया आरोपी व क्राइम ब्रांच की टीम
पंचकूला क्राइम ब्रांच ने एक युवक को अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात वीरेंद्र सांगवान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। एसीपी क्राइम अरव
.
गिरफ्तार युवक की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार, निवासी फतेहपुर नंगली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गांव कुंडी, थाना पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 28 के आसपास अवैध कट्टे के साथ घूम रहा है। इंस्पेक्टर दलीप सिंह और पीएसआई सुखबीर की अगुवाई में टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
तलाशी में आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके संबंध में वह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link