[ad_1]
गृहमंत्री अमित शाह की झारखंड में तीन सभा
गृहमंत्री अमित शाह आज एक बार फिर झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए एनडीए और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा करेंगे। झारखंड में उनकी तीन सभा होगी। ये सभाएं गिरिडीह जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए होंगी।
.
दो सभा गिरिडीह में और एक सभा बोकारो में होगी। तीन सभा में दो सभा बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में और एक सभा आजसू उम्मीदवार के पक्ष में की जाएगी।
कहां-कहां होगी सभाएं
अमित शाह की पहली सभा सिहोडीह आम बगान में होगी। यहां वह निर्भय शाहाबादी के पक्ष में वोट मांगेंगे। दूसरी सभा महेशमुंडा में होगी। यहां मुनिया देवी के लिए मतदान की अपील होगी। तीसरी सभा बोकारो जिले के कंचीकीरो में होगी। यहां आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के लिए वोट मांगेंगे।
क्या है सभा का शेड्यूल
गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से 11.40 बजे बोडो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से आम बगान जाएंगे। यहां 12.50 तक सभा करने के बाद महेशमुंडा के कुसुंभा मैदान पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां के बाद बोकारो के कंचीकीरो मैदान में जनसभा करेंगे। इसके बाद उनकी दिल्ली वापसी हो जाएगी।
———————————–
ये खबर भी पढ़ें:
शाह बोले-सरकार बनते ही झारखंड में घुसपैठियों की पहचान करेंगे:आदिवासी लड़कियों से शादी करने पर भी इन्हें जमीन नहीं मिलेगी
झारखंड विधानसभा के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया।
उन्होंने कहा- हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। घुसपैठिए ने आदिवासी लड़की से शादी की तो जमीन उसके नाम नहीं होगी। हम झारखंड में सरकार बनते ही घुसपैठियों की पहचान के लिए कमेटी बनाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link