[ad_1]
.
कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बूथ स्तरीय बैठक करने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे। कहा कि यह पहली बार है कि वे पाकुड़ में कांग्रेस की बैठक बिना आलमगीर आलम के कर रहे हैं। कहा कि भाजपा ने उन्हें साजिश के तहत लोकसभा चुनाव से पहले जेल भेज दिया, लेकिन जनता सब समझती है। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दें, जिससे निशात आलम आलमगीर आलम से भी ज्यादा वोट से विजयी होकर विधानसभा पहुंचें। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसी भी सूरत में झारखंड पर अपना कब्जा जमाना चाहती है। यही कारण है कि ठीक चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर ईडी, सीबीआई और आईटी के छापे केवल गैर भाजपाई नेताओं के घर पड़ रहे हैं। कहा कि भाजपा केवल हिन्दू-मुस्लिम कर समाज को बांटना चाहती है। मौके पर प्रत्याशी निशात आलम, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, जिला अध्यक्ष बी सरकार, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव समेत बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
[ad_2]
Source link