[ad_1]
जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 महीने से फरार चल रहे एनडीपीएस के मामले में वांछित आरोपी योगेंद्र चौहान उफ्र मोन्टू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के गोदाम से पुलिस ने इसी साल मार्च महीने में करीब 2 करोड़ की एमडी युक्त दवा बरामद की थी। पुलिस इस मामल
.
सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 20 मार्च को उन्हें भीनमाल थानाधिकारी व जालोर डीएसटी से इनपुट पर थाना क्षेत्र के मां आशापुरी पोसिस वर्क गेवा बाई के पास के गोदाम पर दबिश दी थी।
वहां से टीम को 41 कार्टून बरामद हुए। जिसमें 6 लाख 45 हजार 200 नशीली टेबलेट मिली। इन टेबलेट में एनडीपीएस से जुड़े नशीले पदार्थ मिले थे। यह गोदाम इंद्रा कॉलोनी प्रताप नगर निवासी योगेंद्र चौहान उर्फ मोन्टू पुत्र माणचंद जीनगर का था। जो पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया था। बुधवार को उसकी सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है और राजीव गांधी थाना पुलिस को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link