[ad_1]
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट।
पलवल में एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कड़े मुकाबले हुए। जिसमें आठ जिलों के करीब 75-80 विद्यालयों के दो हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राज्यमंत्री गौरव गौतम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ
.
स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज ने बताया कि खेलने से छात्रों को टीम वर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखने में मदद मिलती है। खेलने से छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं पर काम करने का मौका मिलता है।
दौड प्रतियोगिता।
दो हजार से अधिक खिलाड़ी रहे रहे भाग
उन्होंने बताया कि एसपीएस कि इस तीसरी वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में दो हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी योगा, शतरंज, तैराकी, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, ऐथ्लैटिक्स और ताइक्वांडो जैसे खेलों में जीत हासिल करके इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण एसपीएसआई कप-2024 पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। स्कूल के मैनेजर चेतन भारद्वाज ने बताया कि जो भी स्कूल इन सभी खेलों में सर्वाधिक मैडल एवं अंक प्राप्त करेगा वहीं इस एसपीएसआयी कप-2024 का असली विजेता माना जाएगा।
कुछ खेलों के परिणाम
योगा गल्र्स अंडर-19 में एसपीएस इंटरनेशनल की सोनिया प्रथम व इसी स्कूल की जागृति द्वितीय रही, अंडर-17 में एसपीएस इंटरनेशनल की प्रतिज्ञा प्रथम, सेंट एंथोनी कान्वेंट स्कूल की भारती द्वितीय व मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद की आराध्या तृतीय रही। अंडर-14 (लडकों) में एसपीएस स्कूल के दक्ष ने प्रथम, सिद्धार्थ ने द्वितीय और मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद के लक्षादित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
Source link