[ad_1]
व्यापारियों-उद्यमियों ने की कलेक्टर से मुलाकात।
रीको औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों-उद्यमियों ने मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखते हुए समस्या-शिकायतों के निराकरण की मांग की है।
.
कलेक्टर डॉ.गौरव सैनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक में कलेक्टर ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कुल छः प्रकरण प्राप्त हुए।
उपक्रमी संगठन के उद्यमियों ने कलेक्टर को बताया कि रीको गंगापुर सिटी के मध्य से होकर दौसा गंगापुर रेल परियोजना के तहत रेल लाइन निकाली गई है, जिसके तहत रीको में दो अंडरपास का निर्माण रेलवे द्वारा किया गया है एवं विगत चार वर्ष से मदनमोहन इंडस्ट्रीज के पास वाले अंडरपास का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियों को मानदंडों के अनुसार लंबित कार्य शीघ्र करवाने के लिए स्मरण पत्र भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उद्यमियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि रीको नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा उदेई मोड से सालौदा का पानी रीको से होकर मालियों का पूरा होते हुए कॉलेज रोड पर निकाला जाता है, लेकिन मालियों के पुरा वाले रोड पर नालियों की चौडाई कम होने की वजह से थोडी बरसात में ही यह पानी रीको के अंदर काजल ट्रेडिंग एवं अरूणा एंटरप्राइजेज वाले रोड पर भर जाता है। साथ ही ज्यादा बरसात होने पर नाले के बहाव क्षेत्र की सभी रोड जलमग्न हो जाती है। इसके कारण इन रोड पर स्थित फैक्ट्रियों में पानी भरने का खतरा रहता है। साथ ही रोड पर गड्डे हो गए है, जिसके कारण आए दिन लोगों के वाहन गड्डों के कारण गिरते है।
कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त बृजेन्द्र मीना को निर्देशित करते हुए उक्त समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा। इसके अतिरिक्त विद्युत कनेक्शन एवं रिप्स एवं एमएलयूपी योजना में लाभ से संबंधित अन्य प्रकरणों की भी जिला कलेक्टर ने समीक्षा की और जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता रूप सिंह गुर्जर एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव सुग्रीव मीना को नियमानुसार प्रकरणों के निस्तारण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान रिको के आरएम जीएस मीना, उपक्रमी संगठन के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, लघु उद्योग भर्ती के महामंत्री शिव जांगिड़, उपक्रमी संगठन के महामंत्री संकेत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link