[ad_1]
तुलसी विवाह महोत्सव मनाया गया। शहर से लेकर गांवों तक धूमधाम के साथ तुलसी विवाह के लिए बारात निकाली गई।
देव उठनी एकादशी पर मंगवाकर को तुलसी विवाह महोत्सव मनाया गया। शहर से लेकर गांवों तक धूमधाम के साथ तुलसी विवाह के लिए बारात निकाली गई। घोड़े और बग्गियों के साथ ठाठ बाट से शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तुलसी विवाह की रस्मों के साथ दूल्हा
.
तुलसी विवाह महोत्सव को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। सनातन धर्म समिति की ओर से शहर के मंगलेश्वर महादेव मंदिर से तुलसी विवाह को लेकर बारात निकाली गई। भगवान की बारात में सजे धजे बाराती भी घोड़े और बग्गियों पर सवार हुए। गाजे बाजे पर बाराती जमकर नाचे और तुलसी विवाह के मंगल गीत गाए। ठाठ बाट के साथ बाराती गैपसागर की पाल श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे। दुल्हन पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत और फिर शादी की रस्में शुरू हुऊ। धूम धड़ाके के साथ शादी के साथ फेरे और बारातियों ने फूल बरसाकर बधाइयां दी। वहीं बारातियों की विदाई भी की गई। तुलसी विवाह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
करावाड़ा में भी तुलसी विवाह पर निकाली बारात करावाडा गांव में मंगलवार को देव उठनी ग्यारस को तुलसी विवाह महोत्सव आस्था, श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित हुआ। सर्व समाज नारी शक्ति करावाड़ा-पोहरी पटेलान की व्रतधारी महिलाओं की ओर से कई कार्यक्रम हुए। श्रीराम दरबार मंदिर पोहरी पटेलान से श्रीहरि विष्णु भगवान/शालीग्राम की बारात गाजे बाजे के साथ करावाड़ा स्थित सिद्धि विनायक गणपति मंदिर पहुंची इस दौरान महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर बारात की अगवानी की। बारात स्वागत के बाद दूल्हे बने श्री हरि विष्णु का मंडप में आगमन हुआ। शास्त्री प्रवीण जोशी और दिनेश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी विवाह की रस्म पूरी कराई।
[ad_2]
Source link