[ad_1]
नई दिल्ली: भारत और कनाडा के रिश्ते तल्ख हो चुके हैं. खालिस्तान प्रेम में कनाडा अब खुलकर भारत संग दुश्मनी मोल रहा है. जस्टिन ट्रूडो अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए निचता की हद पार कर रहे हैं. मगर बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर डोनाल्ड ट्रंप के गरजते ही जस्टिन ट्रूडो खुद को सॉफ्ट दिखाने में लग गए हैं. तभी तो वह दिवाली पर राम नाम वाला गमछा ओढ़ और हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर हिंदुओं संग लाड़-प्यार दिखाते नजर आए. दिवाली पर भारी आलोचना के बीच ट्रूडो का यह रूप दिखा है.
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिवाली के मौके पर अपने देश और दुनिया के लोगों को बधाई दी. दिवाली के मौके पर उनके गले में राम नाम वाला गमछा और हाथ में रक्षा सूत्र दिखा. वह कनाडा में रहने वाले हिंदुओं संग खुशी-खुशी दिवाली मनाते दिखे. इस दौरान वह हिंदुओं को दिवाली की बधाई देते नजर आए और उनके साथ जलेबी बांटते दिखे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह सब तब किया, जब ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार का मुद्दा उठाया.
क्यों एक्टिव हुए ट्रूडो?
जस्टिन ट्रूडो का खालिस्तान प्रेम जगजाहिर है. खालिस्तानियों के प्रेम में कनाडा में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. हिंदुओं के मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं. खालिस्तानी टेंपल पर अटैक करते हैं. ऐसे में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार ने जब बांग्लादेश में हिदुओं पर हुए अत्याचार पर हुंकार भरी, तो उसका असर जस्टिन ट्रूडो पर भी दिखा. डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की निंदा की और दिवाली पर बधाई दी. इसके बाद जस्टिन ट्रूडो भी एक्टिव हो गए.
VIDEO: हाथ में रक्षा सूत्र, गले में राम नाम गमछा, दिवाली पर ता-ता थैया करने लगे ट्रूडो
ट्रूडो पर ट्रंप का असर
जस्टिन ट्रूडो ने दिवाली के मौके पर खुद को हिंदू प्रेमी दिखाने की पूरी कोशिश की. ट्रूडो दिवाली के मौके पर हिंदू समुदाय संग अच्छे से दिवाली मनाते नजर आए. इसका उन्होंने बकायता एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें दिवाली के हर मोमेंट को उन्होंने साझा किया है. जस्टिन ट्रूडो ने यह सब ऐसे वक्त में किया, जब संसद में दिवाली उत्सव कैंसल करने की वजह से हर ओर उनकी आलचोना हो रही थी. कनाडाई संसद में विपक्ष की ओर से दिवाली उत्सव होता है, जिसमें ट्रूडो भी शामिल होते हैं. मगर इस बार यह कार्यक्रम नहीं हुआ.
Tags: Canada News, Diwali, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 08:12 IST
[ad_2]
Source link