[ad_1]
गुरुग्राम के सेक्टर 21 में गत्ता गोदाम में लगी आग।
हरियाणा के गुरुग्राम में बीती रात को रिहायशी इलाके में बने गत्ते के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आधी रात तक 25 के करीब गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। घंटों
.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 21 में अवैध तौर पर गत्ते का गोदाम बनाया गया था। बीती रात इसमे अचानक से आग भड़क उठी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया। गोदाम में काम कर रहे लोगों ने भाग कर जान बचाई। आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई।
गुरुग्राम में सेक्टर 21 के गत्ता गोदाम में लगी आग और निकल रहा धुआं।
आरंभ में फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन बाद में आग की भयावहता को देखते हुए इन गाड़ियों की संख्या बढ़ा कर 25 करनी पड़ी। आधी रात को गोदाम में आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि ये कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई पड़ रही थी। पूरे क्षेत्र धुआं ही धुआं था और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।
फिलहाल अभी लगने का कारण नहीं लग पाया है। घटना में किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि सेक्टर 21 में अवैध तौर पर गोदाम बने हुए हैं। शिकायतों के बाद भी प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
[ad_2]
Source link