[ad_1]
नागौर मेडिकल कॉलेज में आज व्हाइट कोट सेरेमनी के साथ ही शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो गया है।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नागौर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की तालियां गूंजी। लेक्चर हाॅल में पोडियम से आखिरी बैंच तक मेडिकल स्टूडेंट्स और फैकल्टी नजर आई। नागौर मेडिकल काॅलेज में अब नियमित कक्षाएं शुरु हो गई हैं। पहले दिन व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। सेर
.
पहले दिन की कक्षा में एमबीबीएस के कुल 68 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। नोडल अधिकारी डॉ. महेश पंवार ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति और सत्र शुरु होने के बीच की प्रक्रिया के बारे में बताया। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने स्टूडेंट्स से कहा कि अब जीवन की नई यात्रा शुरु करते समय उत्साह के साथ सावधानी भी रखें। चिकित्सा क्षेत्र सेवा का सर्वोच्च माध्यम है। अनुशासन के साथ ही मन में दया का भाव भी रखना चाहिए।
पहले चरण में एनाटाॅमी, फीजियोलॉजी व बायोकैमिस्ट्री की पढ़ाई होगी। जेएलएन जिला अस्पताल के डाॅक्टर्स के नेतृत्व में बेहतर ढंग से संचालन शुरू हो गया है। कॉलेज में अध्यापन के लिए फैकल्टी के 125 पदों को सरकार ने भी मंजूरी दे दी थी। नागौर के जेएलएन अस्पताल के करीब 35 चिकित्सकों को एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में लगाया गया, ताकि चिकित्सा के साथ अध्यापन भी सुचारु रहे। अंत में सभी मेडिकल स्टूडेंट्स ने चिकित्सा विज्ञान के पुरोधा चरक की लिखित प्रतिज्ञा की शपथ ली।
[ad_2]
Source link