{“_id”:”6730b1307b7dde1b36049d3f”,”slug”:”mother-death-before-daughter-marriage-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खुशियां मातम में बदलीं: बेटी की विदाई से पहले मां की उठी अर्थी, संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बेटी की 18 नवंबर को शादी थी, लेकिन बेटी की विदाई से पहले ही मां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। मृतका के मायके पक्ष के लोग गांव पहुंच गए और उन्होंने शक जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने को तहरीर दी।
मृतका ओमवती – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव अगराना में 55 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शक जाहिर करते मृतका के भतीजे की तहरीर के आधार पर मौत की सही जानकारी करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका की बेटी की 18 नवंबर को शादी थी, लेकिन मौत के चलते खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के अनुसार कचौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अगराना में 8 नवंबर की देर रात्रि 55 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग गांव पहुंच गए और उन्होंने शक जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने को तहरीर दी। तहरीर में बिजेंद्र कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी गांव हरसैना ढोलना कासगंज ने कहा है कि उसकी बुआ ओमवती पत्नी राजेंद्र सिंह 55 वर्ष निवासी गांव अगराना की मौत की सूचना मिलने पर गांव में पहुंचे तो उनके पुत्र ने बताया कि उनकी बीमारी से मौत हुई है।
लेकिन उनको बीमारी से मौत को लेकर शक है। सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जाए। कोतवाली पुलिस ने मृतका के भतीजे की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम कराने को भेजा हैं। सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीएम कराया गया हैं। रिपोर्ट और जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।