[ad_1]
जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेता।
अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में रविवार को मंच पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बीच कन्फ्यूजन वाली कमेस्ट्री दिखी। जिससे आमजन में ये मैसेज गया कि दोनों में बड़ा कौन? किसे पहले बुलाया जाना था। असल
.
फिर जितेंद्र सिंह ने कहा कि रामगढ़ की जनता ने मान सम्मान दिया। मैंने पहले ही पायलट साहब से कहा कि एक लाइन आप बाेलो एक मैं बोल लेता हूं। फिर सीधे ही कहा कि बड़ी जीत का मार्जिन होना चाहिए। ऐ जो हाथी बिल्कुल पागल हो गया। मस्त हो गया और रौंदता जा रहा है पूरे राजस्थान को। उस पर नकेल डालने का काम राजस्थान से शुरू होगा। राजस्थान की जनता 13 तारीख का इंतजार करने में लगी है। उसके बाद में जितेंद्र सिंह ने संबोधन शुरू किया।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में तराजू बराबर होना चाहिए। लेकिन बीजेपी सरकार के गठन के बाद सत्ता के अनेक केंद्र बन गए हैं। विधायकों पर बाबू हावी हैं। मुख्यमंत्री पर मंत्री हावी हैं। मंत्रियों पर उद्योगपति हावी हैं। 11 महीने में पता चल गया सरकार नहीं चला पा रहे हैं। रामगढ़ में सीएम में आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार है। फिर भी उप चुनाव में दो-दो बार मुख्यमंत्री को आना पड़ रहा है। दिवंगत विधायक जुबेर खान के कामकाज की तारीफ की। वहीं बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इनके नेता मंदिर मस्जिद करते आ रहे हैं। विकास के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं। किसानों के खिलाफ कानून बनाए हैं। अब जनता समझ चुकी है।
कार्यक्रम में सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा गरीबों ने मनाई काली दिवाली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि दीपावली गरीब की हाेती है। भगवान श्रीराम जब वनवास से आए तो सब गरीबों ने दीपक जलाए थे। लेकिन अब दिवाली से पहले गरीबों को पेंशन तक नहीं दी गई। एक तरह से भजनलाल सरकार के रहते गरीबों ने काली दिवाली मनाई है। अब जनता उनको सबक सिखाएगी।
[ad_2]
Source link