[ad_1]
स्मार्ट सिटी मुरादाबाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के 35 स्थानों पर प्रदान की जा रही फ्री वाईफाई की सुविधा का शहरवासी जमकर लाभ उठा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार शहरवासी हर महीने छह हजार जीबी से अधिक यानी प्रतिदिन 200 जीबी से ज्यादा सरकारी डाटा की खपत कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा खपत अकबर का किला क्षेत्र में हो रही है, जहां हर महीने 800 से 900 जीबी डाटा का इस्तेमाल मोबाइल उपभोक्ता कर रहे हैं।
वहीं, एमडीए पार्क, सर्किट हाउस, कमिश्नरी चौराहा और रोडवेज बस अड्डा क्षेत्र में कम खपत है। इन क्षेत्रों में हर महीने 200 से 500 एमबी की ही खपत ही हो रही है। अक्तूबर महीने की बात की जाए तो शहरवासियों ने कुल 6200 जीबी इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल किया है।
इसमें अकबर का किला, कांशीराम पार्क, कचहरी गेट क्षेत्र में लोगों ने 500 से 900 जीबी डाटा इस्तेमाल किया है। दूसरी ओर सर्किट हाउस, कमिश्नरी चौराहा, इंपीरियल तिराहा, एमडीए पार्क जैसे क्षेत्रों में इस सुविधा का लाभ बेहद कम लोगों ने उठाया है।
हालांकि, इन क्षेत्रों में आसपास के दुकानदारों, युवाओं और राहगीरों को इस फ्री वाईफाई की सुविधा के बारे में जानकारी ही नहीं है। यहां तक की स्थानीय पार्षद को भी स्मार्ट सिटी की इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है, जबकि मार्च 2023 में नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा शुरू की गई थी।
[ad_2]
Source link