[ad_1]
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस कोतवाली में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन का एग्रीमेंट कर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आरोपी एक महिला है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली सदर की गली तबेला निवासी रोहित अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें लिखा है कि उन्होंने पांच बीघा भूमि का एग्रीमेंट श्वेता सिंह पत्नी उदयराज हाल निवासी देहरादून मूल निवासी हाजीपुर का पंजीकरण सदर तहसील में कराया था। जब भूमि का सौदा करने गया तो पता चला कि श्वेता सिंह उस भूमि में सहखातेदार भी नहीं है।
हकीकत में उस नंबर की वसीयत कांतिठाकुर निवासी कैलोरा ने अपनी तीन बेटियों के नाम दस वर्ष पूर्व कर दी गई है। उसे तो अभिलेखों में फर्जी तरीके से दाखिल खारिज और एक कूटरचित खतौनी की प्रति दी गई है। जिसमें श्वेता सिंह एवं उसके पुत्र कबीर उदयराज का नाम लिखा गया है। जांच में पता चला कि उक्त महिला पिछले दस वर्षों से हाथरस के लोगों के साथ धोखाधड़ी करती आ रही है। इनके विरुद्ध धोखाधड़ी के मुकदमे हाथरस जंक्शन थाने में दर्ज है।
रोहित ने बताया कि जब उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने उनका नंबर ब्लाक कर दिया। उसने जब उस पर लगातार तगादा किया तो जान से मारने की धमकी देने लगी। कोतवाली सदर पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link