[ad_1]
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में किए गए उपद्रव को लेकर कनाडा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. कनाडा की पील पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया, उसकी पहचान खालिस्तान समर्थक इंद्रजीत गोसाल (35 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने शुक्रवार (8 अक्तूबर 2024) को आरोपी को गिरफ्तार किया था. उस पर हथियार से हमला करने का आरोप लगा है. हालांकि उसे बाद में कुछ शर्तों पर रिहा कर दिया गया. उसे बाद में ब्रैम्पटन में ओन्टारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होना है.
सौ से अधिक वीडियो की हो रही जांच
कनाडा की पील पुलिस ने बयान में कहा कि घटना के करीब एक सौ वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि इस अपराध में शामिल और भी संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी हो सके. इन वीडियो में लोग झंडे और डंडों का इस्तेमाल कर दूसरे लोगों पर हमला करते दिख रहे थे.
कनाडा के संसद सदस्य चंद्र आर्य ने एक बयान में ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से 3 नवंबर को हुए हमले की निंदा की और इस घटना को हिंदू-सिख मुद्दे के रूप में गलत तरीके से पेश करने के लिए राजनेताओं की आलोचना की. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर हमले की निंदा की.
सांसद चंद्र आर्य ने घटना को लेकर क्या कहा?
खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की 3 नवंबर 2024 को ओंटारियो के ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के ब्रैम्पटन शहर में स्थित हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने मंदिर अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाधा डाली थी.
ओंटारियो के नेपियन क्षेत्र से सांसद चंद्र आर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कुछ नेता जानबूझकर इस हमले के लिए खालिस्तानियों को जिम्मेदार ठहराने और उनका जिक्र करने से बच रहे हैं। वे अन्य तत्वों पर दोष मढ़ रहे हैं. हकीकत में हिंदू-कनाडाई और सिख-कनाडाई एक तरफ हैं और खालिस्तानी दूसरी तरफ.”
ये भी पढ़ें : हूतियों ने उड़ाईं अमरीकी ड्रोन MQ-9 रीपर की धज्जियां! विद्रोहियों का दावा मिसाइल अटैक में मार गिराया, जानें भारत से कनेक्शन
[ad_2]
Source link