[ad_1]
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट ने शनिवार को सभागार मऊगंज में उत्कर्ष अभियान की विशेष बैठक ली। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक नया कार्यक्रम शुरू हो रहा है। जिसका नाम है
.
यह भारत सरकार के निर्देश पर शुरू किया जा रहा है। यह 15 से 26 नवंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में ट्राईबल गांवों में जहां आकांक्षी ब्लॉक में 50 से ज्यादा ट्राईबल जनसंख्या वाले ग्राम हैं। नॉन आकांक्षी ब्लॉक में 500 से ज्यादा जिन ग्रामों में ट्राईबल की जनसंख्या है। उन गांवों को कवर किया जा रहा है। शासन की योजनाएं उन ग्रामों तक पहुंचे इस पर कार्य करने की आवश्यकता है।
बिरसा मुंडा की जयंती पर मनेगा गौरव दिवस
कलेक्टर ने कहा कि 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जाना है। भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म तिथि पर जिला स्तर पर बृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी लोग शामिल रहे।
कलेक्टर ने की सभागार में समीक्षा बैठक।
बैठक में ये भी हुए शामिल
बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी, एसडीएम मऊगंज बीके पांडेय, एसडीएम हनुमना कमलेश पुरी, संयुक्त कलेक्टर अजय मेहता, तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी, कृषि कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, आरईएस विभाग से पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सीईओ जनपद, स्कूल शिक्षा विभाग, सीएमओ, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link