[ad_1]
नई दिल्ली: कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया. हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे. उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस घटना की निंदा की है. इस बीच कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर बयान दिया है.
भारतीय उच्चायोग ने अपने बयान में कहा, “हमने आज टोरंटो के निकट ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर आयोजित वाणिज्य दूतावास शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक व्यवधान उत्पन्न होते देखा है. कनाडा में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, कनाडाई प्राधिकारियों से इन कार्यक्रमों के लिए कड़े सुरक्षा उपाय उपलब्ध कराने का अनुरोध पहले ही कर दिया गया था, जो नियमित वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्य है.”
PRESS RELEASE
“Violent disruption outside consular camp in Brampton, Ontario (Nov 3)”@MEAIndia @IndianDiplomacy @diaspora_india @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/V7QNMmA4eR
— India in Canada (@HCI_Ottawa) November 4, 2024
[ad_2]
Source link