[ad_1]
मतदान के लिए 1597 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बुधनी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। ट्रेनर ने मतदान से पहले ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रक्रिया समझाई। साथ ही बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सिलिंग प
.
इसके बाद हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग का अभ्यास भी किया गया। इस प्रशिक्षण में बुधनी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी डीएस तोमर और तहसीलदार सौरभ वर्मा भी उपस्थित थे।
363 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इस क्षेत्र में कुल 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 2 लाख 76 हजार 397 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1 लाख 43 हजार 111 पुरुष, 1 लाख 33 हजार 280 महिला और 06 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 1597 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 पुलिस अधिकारी और 05 फ्लाइंग स्कवॉड दल भी तैनात किए गए हैं।
[ad_2]
Source link