[ad_1]
उकलाना अनाज मंडी में एक कार ने किसान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में पाबड़ा गांव निवासी नरपाल ने बताया कि वह अपने परिवार और पिताजी के साथ गांव में खेतीबाड़ी का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि करीब 6 से 7 दिन पहले हम हमारी
.
शुक्रवार को मैं और मेरे पिता राजेन्द्र हमारी मोटरसाइकिल नं HR 80 E8543 पर सवार हो हमारे घर से नई अनाज मंडी उकलाना के लिये चले थे। सुबह करीब 11.30 पर जब हम अनाज मंडी के गेट के पास पहुंचे तो हम दोनों मोटरसाइकिल से नीचे उतर कर सड़क से नीचे आ गए और मेरा पिता बीड़ी पीने लग गया। मैं मोटरसाइकिल के पास खड़ा हो गया।
अचानक सुरेवाला चौक की तरफ से एक सफेद रंग की कार का चालक लापरवाही एवं तेज गति से चलाता हुआ आया, जिसने हमें और मोटरसाइकिल को मारी। टक्कर लगने से हम सड़क पर जा गिरे। जिस कारण मुझे मेरे पिताजी राजेन्द्र को चोटें आई और मोटरसाइकिल में काफी नुकसान हो गया।
मैंने गाड़ी का नं. HR 20 Z-0808 देख लिया। दुर्घटना के बाद फिर काफी लोग आ गये थे, जिन्होंने एम्बुलेंस को बुलाकर हमें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी राजेन्द्र को ज्यादा चोटें आई थी और इस कारण उनकी मौत हो गई। शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने नरपाल की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link