[ad_1]
नागौर के कॉलेज के मुख्य द्वार पर हुआ भगवा रंग।
राजस्थान सरकार प्रदेश के स्टूडेंट्स को मिलने वाली साइकिल के बाद अब कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में प्रदेश के हर संभाग में दो कॉलेज के फ्रंट गेट और हॉल को भगवा (ऑरेंज) रंग से रंगा जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेशभर क
.
कॉलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- प्रदेश के कॉलेज उच्च शिक्षा के प्रमुख केन्द्र हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज का शैक्षिक वातावरण और परिदृश्य ऐसा हो कि कॉलेज में प्रवेश करते ही सकारात्मकता महसूस हो। इसके साथ ही समाज में उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेज के प्रति एक अच्छा संदेश जाए। इसके साथ ही प्रदेश के कॉलेजों में सकारात्मक, स्वच्छ, स्वस्थ और शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए कॉलेजों का रेनोवेशन किया जाएगा।
नागौर के कॉलेज के हॉल में भी होगा रिनोवेशन कार्य।
10 संभाग के 20 जिलों में बदलेगा कॉलेजों का रंग
जिसके तहत सबसे पहले चरण में प्रत्येक संभाग के 2-2 सरकारी कॉलेजों को सम्मिलित करते हुए प्रदेश के कुल 20 कॉलेजों के भवन के सामने के भाग (फ्रंट) और प्रवेश हॉल का कलर (पेंट) व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज ब्राउन किया जाएगा। यह काम जल्द से जल्द पूरा कर कॉलेज शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भेजना होगा।
राजस्थान के इन 20 कॉलेज में रंग बदलेंगे
- एसपीसी गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर
- एसबीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, नागौर
- गवर्नमेंट कॉलेज, बांसवाड़ा
- गवर्नमेंट कॉलेज, प्रतापगढ़
- गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर
- गवर्नमेंट कॉलेज, श्रीगंगानगर
- एमएसजी गवर्नमेंट कॉलेज, भरतपुर
- एससीआरएम गवर्नमेंट कॉलेज, सवाई माधोपुर
- बीएसआर गवर्नमेंट कॉलेज, अलवर
- एलबीएस गवर्नमेंट कॉलेज, कोटपूतली
- गवर्नमेंट कॉलेज, जोधपुर
- एमबीआर गवर्नमेंट कॉलेज, बालोतरा
- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, कोटा
- गवर्नमेंट कॉलेज, बूंदी
- गवर्नमेंट बांगड़ कॉलेज, पाली
- गवर्नमेंट कॉलेज, जालौर
- एसके गवर्नमेंट कॉलेज, सीकर
- गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज, चूरू
- गवर्नमेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर
- एमपी गवर्नमेंट कॉलेज, चित्तौड़गढ़
[ad_2]
Source link