[ad_1]
पानीपत के थाना मतलौडा अंतर्गत गांव नारा निवासी एक किसान को बदमाशों ने फोन कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी। आरोपियों ने फिरौती नहीं देने पर उसकी बेटी को किडनैप करने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू क
.
वॉट्सऐप पर आया फोन पीड़ित वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अपने खेत में धान कटाई का कार्य कर रहा था। उसके फोन पर लगभग 3 बजे वॉट्सऐप कॉल आई दूसरी तरफ से कहा गया कि आप वीरेंद्र बोल रहे हैं। किसान ने हां कर दी। वॉट्सऐप कॉल करने वाले ने कहा कि आप ध्यान से सुनो हमें दो करोड रुपए चाहिए। आप कहीं से भी इंतजाम करें नहीं तो हम तुम्हारी बेटी को उठा ले जाएंगे। आरोपियों ने कहा कि हम जानते हैं कि वह एक निजी स्कूल में पढ़ती है। हमें यह भी पता है कि तुम्हारे दो बेटे विदेश में गए हुए हैं।
पूरे परिवार को खत्म करने की दी धमकी आरोपियों ने धमकी दी कि या तो रुपए दे दो वरना पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। वीरेंद्र ने जब यह धमकी सुनी तो सन्न रह गया और घर आ गया। घर आ करके घर वालों को बताया तो घर वालों ने बताया की इसी नम्बर से हमारे पास भी फोन आया था। रात के समय चिन्ता मे नीन्द भी नही आई। सुबह उठ कर वीरेंद्र नेप रिवार के अन्य सदस्यों से बात की तो परिवार के साथ वीरेंद्र थाना मतलौडा पहुँचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि यह नंबर मुझे इंडिया का नहीं लगता है। यह नंबर या तो पाकिस्तान का यह अन्य देश का हो सकता है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
[ad_2]
Source link