[ad_1]
शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा का शव मिला है।
भोपाल के टीटीनगर इलाके में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा (22) का कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला। घटना शुक्रवार की है, जब दोपहर में दोस्त खाने के लिए अमित वर्मा को बुलाने गया तो तब अमित ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया जहां उस
.
अमित जवाहर चौक के पास किराए पर रहता था। वो सिंगरौली का रहने वाला था। अगले माह उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था। दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को हमीदिया अस्पताल में करवाया, और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोस्त से मंगाया था दूध
मृतक अमित के मौसेरे भाई राहुल साकेत ने बताया कि अमित वर्मा (22) पुत्र रामलाल वर्मा शॉट पुट का नेशनल खिलाड़ी था। वह भोपाल में जवाहर चौक के पास किराए से रहता था। उसका रूममेट अजय विश्वकर्मा अभी अपने घर सिंगरौली में है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे अमित ने अपने एक मित्र से दूध मंगाया और उसमें दलिया बनाकर खाया और आराम करने लगा। दोपहर 1.30 बजे उसने अपने दोस्त को कॉल किया और बाहर खाना खाने जाने की बात कही।
आधे घंटे बाद जब उसका दोस्त पहुंचा तो उसने दरवाजा नहीं खोला। दोस्त ने अन्य साथियों को कॉल किया और उसके बाद सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। राहुल ने बताया कि जब अमित के दोस्त कमरे में पहुंचे तो वो मुंह के बल अटैची के ऊपर गिरा हुआ था। उसके हाथ से फोन छूट गया था और इंस्टाग्राम खुला हुआ था।
अमित के सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था। उसके दोस्तों को आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला। साथ ही उन्होंने इसकी वीडियो बनाकर राहुल के परिजनों को भेजी और इसकी सूचना टीटीनगर थाने में दी।
अमित ने अपने दोस्तों के साथ 3 नवंबर को जन्मदिन मनाया था।
3 नवंबर को था जन्मदिन
अमित हाल ही में दीपावली पर घर गया था। 3 नवंबर को उसका बर्थडे भी था, जिसे सभी दोस्तों और परिजनों ने मिलकर सेलिब्रेट किया था। इसके बाद राहुल 6 नवंबर को घर निकला और अगले दिन भोपाल पहुंचा था। अगले महीने 7 से 11 दिसंबर के बीच अमित को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में शॉटपुट में नेशनल खेलने जाना था।
7 नवंबर को आया था भोपाल
मृतक के रिश्ते में चाचा और ग्राम बनौली में पार्षद कमल साकेत ने बताया कि अमित की दो बड़ी बहने और एक छोटा भाई है। वो भोपाल में अपने सिंगरौली के ही एक मित्र के साथ रहता था, ये दोनों दीपावली पर साथ ही घर गए थे, लेकिन अमित का रूममेट अभी घर पर ही था। अमित की आखिरी बार घर पर बात शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई थी। उसने अपने जीजाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल किया था। पुलिस वाले मामले में हार्टअटैक की बात कह रहे हैं।
शुक्रवार को पुलिस ने करवाया पोस्टमार्ट्म।
स्टेट चैम्पियनशिप में जीता था सिल्वर अमित के कोच हदीश ने बताया कि एक साल से अमित टीटी नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग कर रहा था। 15 सितंबर को इंदौर में हुई जूनियर बॉइज स्टेट शॉटपुट चैंपियनशिप में अमित ने सिल्वर जीता था और अगले महीने इसी वर्ग में नेशनल खेलने जा रहा था। जहां उसके पदक जीतने की उम्मीद थी।
[ad_2]
Source link