[ad_1]
ओटावा. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को एक ओर तो अपनी कुर्सी बचाने के लाले पड़े हुए हैं, तो दूसरी ओर वे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे दुनिया के ताकतवर लोगों से उलझने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. ट्रूडो ने एक बार फिर से अपने आका अमेरिका को ही आंख दिखाने का काम किया है. पीएम जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी दी कि वाशिंगटन के कनाडा के सामानों पर लगाए गए किसी भी टैरिफ या व्यापार अवरोध के नतीजा अमेरिकी मजदूरों को भुगतने होंगे.
वैंकूवर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ‘कनाडा और अमेरिका में सप्लाई चेन के बीच परस्पर संबंध है. कनाडा की कई देशों के लिए एक भागीदार के रूप में विश्वसनीयता है. अमेरिकी इकोनॉमी के इतने बड़े हिस्से का मतलब है कि कोई टैरिफ या कनाडा और अमेरिका के बीच सीमा का कड़े नियंत्रण होना अनिवार्य रूप से अमेरिकी मजदूरों और अमेरिकी नौकरियों को नुकसान पहुंचाएगा.’
सीधे डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना
कनाडा के पीएम ने अपनी टिप्पणियों में सीधे डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा है. जिनकी रणनीति उनके चुनाव अभियान के दौरान ब्लू-कॉलर श्रमिकों का वोट हासिल करने की थी. राष्ट्रपति-चुनाव ने ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में आयात की जाने वाली हर चीज पर न्यूनतम 10 फीसदी टैरिफ लगाएंगे और उन्होंने कनाडा के लिए छूट का वादा नहीं किया है. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक इस नीति से 2028 के अंत तक अमेरिकी पड़ोसी के असल सकल घरेलू उत्पाद पर 1.7 फीसदी का असर हो सकता है.
चीन से निपटने में अमेरिका के साथ
ट्रम्प ने कहा कि वह एक अमेरिका समर्थक व्यापार नीति चाहते हैं. जो यहां उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए टैरिफ का उपयोग करे और खरबों डॉलर वापस घर लाए. ट्रूडो ने दोहराया कि कनाडा चीन की ‘अतिरिक्त क्षमता’ से निपटने के लिए अमेरिका के साथ है. जिसमें एशियाई देश चीन से इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फीसदी टैरिफ और स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ शामिल हैं. ट्रूडो ने कहा कि दुनिया के साथ सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा करने के लिए कनाडा और अमेरिका एक साथ बहुत कुछ करने जा रहे हैं.
Tags: Canada, Canada News, Donald Trump, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 22:16 IST
[ad_2]
Source link