[ad_1]
बाड़मेर जलदाय विभाग अब पानी बिल नहीं भरनें वालों के खिलाफ एक्शन लेने का प्लान बना दिया है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर शहर में 33 हजार कंज्यूमर के 8 करोड़ रुपए बिल के बकाया है। अब इस कंज्यूमर राश वसूलने के लिए 11 नवंबर से स्पेशल अभियान शुरू किया ज
.
दरअसल, शहर में पानी के बिल की बकाया राशि ज्यादा होने के कारण मुख्यालय इसे गंभीरता से ले रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल के निर्देशानुसार पूरे शहर में स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुख्य रूप से यह तय किया गया है कि अवैध कनेक्शन पाए जाने पर कनेक्शन काटकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर करवाई की जाएगी।
जलदाय विभाग ने बकाया कंज्यूमर को चिन्हिंत कर लिया है। सोमवार से अभियान शुरू होगा।
जलदाय विभाग के अधिकारी का कहना है कि सोमवार से बकाया जल कनेक्शन के खिलाफ अभियान शुरू कर रहे है। जिसमें 1 लाख से ज्यादा बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं से राशि वसूलेंगे। इनको पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके है। अभी कुछ दिन पहले नोटिस दिए थे। अब सोमवार से कार्रवाई होगी।
एक माह से चल रहा अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई
जलदाय विभाग की ओर से 5 अक्टूबर से अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 250 से ज्यादा जल कनेक्शन काटे गए है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
बकाया राशि नहीं भरने पर करें कुर्क की कार्रवाई
नियमानुसार कनेक्शन काटने के बाद बकाया वसूली के लिए सरकार की ओर से कुर्की आदेश प्राप्त कर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी।साथ ही जिन उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन पर वाल्व अथवा टोंटी नहीं लगे हुए हैं वे 15 नवंबर से पूर्व लगाना सुनिश्चित करें।जांच के दौरान पानी का अपव्यय पाए जाने पर विभागीय नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाएगी एवं कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा अब वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन, बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link