[ad_1]
सीसीटीवी फुटेज में हादसे के दौरान ट्रैक्टर टैंकर चालक।
हरियाणा के जिले फरीदाबाद की नगला गाजीपुर रोड पर दुकान के बाहर बैठे बाप-बेटे को एक सीवर के टैंकर लिए ट्रैक्टर चालक ने बुरी तरह कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी टैंकर चालक मौके से फरार हो गया इस घटना की सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है।
.
दोनों ट्रैक्टर के नीचे दबे
जानकारी देते हुए घायल के फूफा संदीप ने बताया कि घायल राजा उम्र लगभग 26 वर्ष अपने 4 साल के बेटे अजय को लेकर के एक बंद पड़ी दुकान के बाहर सीढ़ी पर बैठा था कि तभी एक सीवर की सफाई करने वाला टैंकर लिए ट्रैक्टर आया, जिसे चला रहे चालक ने उन दोनों के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। जिसके चलते दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घटना के बाद आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे।
सफदरजंग अस्पताल रेफर
तब तक ट्रैक्टर चालक और उसके साथ बैठा युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गए। जैसे तैसे आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर को पीछे किया। इसके बाद घायल पिता पुत्र को बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल अजय को दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद छुट्टी दे दी है। उसके टूटे पांव का प्लास्टर कर दिया।
दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती
वहीं घायल 4 साल के बेटे अजय का पांव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके पांव को बचाना मुश्किल लग रहा है। अजय का अभी इलाज चल रहा है, जिसके चलते उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। वहीं संदीप ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की।
सरकार से उचित मुआवजे की मांग
संदीप के मुताबिक राजा घर में अकेला कमाने वाला है, जो कि मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। कुछ साल पहले ही फरीदाबाद में आकर नगला इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। अजय के पांव के टूट जाने के बाद अब घर में आर्थिक संकट आ जाएगा।
वह चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाए।
[ad_2]
Source link