[ad_1]
ग्वालियर के मुरार क बाजार में जनभागीदारी से लगे CCTV कैमरों की मदद से फिर एक वाहन चोर पकड़ा गया है।
ग्वालियर में तीन दिन बाद फिर बाइक चोरी करने आया चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी कैमरे से मिली है। चोर से पूछताछ के बाद एक चोरी की बाइक बरामद की है, जिसे तीन दिन पहले चोर ने रामलीला मैदान से चोरी किया था। पुलिस अफसरों का मानना ह
.
तीन दिन पहले रामलीला मैदान से एक बाइक चोरी हुई थी, मामले की जांच के लिए जन भागीदारी से लगे CCTV कैमरों को चेक किया तो एक युवक चोरी कर ले जाता कैद हुआ था। युवक का फुटेज आने पर पुलिस अफसरों ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को जब पुलिस जवान CCTV फुटेज चेक कर रहे थे तो एक युवक संदेही से मिलता-जुलता नजर आया। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम को संदेही को पकड़ने का टास्क दिया गया।
पैदल ला रहा था बाइक पुलिस ने चोर की तलाश के लिए जड़ेरूआ पर पुलिस चेकिंग शुरू कर दी, इसी बीच एक युवक पैदल-पैदल बाइक लेकर आता नजर आया। जिसे रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे तो उसके पास बाइक के दस्तावेज नहीं मिले और युवक का हुलिया तीन दिन पहले बाइक चोरी करने वाले चोर से मिलता नजर आया। युवक को बाइक सहित थाने लाकर पूछताछ की और फुटेज का मिलान किया तो पता चला कि यह वही चोर है और बाइक भी वही है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भिंड का रहने वाला है चोर पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया चोर भिंड बरोही का रहने वाला सोवरन सिंह परमार पुत्र शिवनारायण परमार है और वह अभी थाटीपुर में किराए का कमरा लेकर रहता है। बाइक चोरी करने के बाद उसने बाइक को अपने कमरे में छिपा दिया था और आज उसे भिंड ले जा रहा था। हो सकता है अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए चोर से शहर में हो रही अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है और इसके लिए पुलिस अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link