[ad_1]
नई दिल्ली (Jobs News). हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. उनमें से कुछ वहीं नौकरी ढूंढकर सेटल हो जाते हैं तो कुछ वापस भारत लौट आते हैं. हाल ही में एक इंडियन स्टूडेंट का लिंक्डइन पोस्ट काफी वायरल हुआ है. यह लड़की फिलहाल यूके में है और वहीं नौकरी ढूंढ रही है. काफी कोशिश के बाद भी जब उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो डेस्परेशन में आकर उसने मुफ्त में काम करने की इच्छा जताई है.
इस स्टूडेंट का ग्रेजुएट वीजा अगले 3 महीनों में खत्म हो जाएगा. इसके बाद उसके पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा और उसे भारत लौटना पड़ेगा. ऐसे में वह अपनी तरफ से नौकरी ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए उसने पोस्ट शेयर किया है कि वह दिन में 12 घंटे और हफ्ते में सातों दिन काम करने के लिए तैयार है.. और इसके बदले में वह सैलरी भी नहीं लेगी. वह चाहती है कि बाद में कंपनी उसकी मेहनत और काम से खुश होकर उस हिसाब से सैलरी दे.
वर्क वीजा के लिए हो रही परेशानी
यूनाइटेड किंगडम के Leicester में रहने वाली यह लड़की डिजाइन इंजीनियर ग्रेजुएट है. डिग्री और टैलेंट के बावजूद उसे विदेश में नौकरी नहीं मिल पा रही है. अगर अगले 3 महीनों में उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो उसका वीजा खत्म हो जाएगा और उसे भारत लौटना पड़ेगा. इस बात से वह बहुत परेशान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारतीय लड़की विदेश में 300 से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन कर चुकी है लेकिन अब तक कहीं से भी ऑफर लेटर नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- दिन में 12 घंटे, हफ्ते में 7 दिन, बिना सैलरी के काम करने को तैयार है लड़की
काम नहीं पसंद तो निकाल दें बाहर
इस लड़की ने लिंक्डइन पर लिखा- मैं दिन में 12 घंटे और हफ्ते में 7 दिन काम करूंगी. आप मुझे 1 महीने के लिए नौकरी पर रख लें. इसके बदले में मैं कोई सैलरी भी नहीं लूंगी. अगर 1 महीने बाद आपको मेरा काम न पसंद आए तो आप मुझे बाहर निकाल सकते हैं. मैं इसके बदले में कोई सवाल नहीं पूछूंगी. इस स्टूडेंट के इस ऑफर ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. जहां कई यूजर्स उसकी परिस्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कई इंटरनेशनल जॉब मार्केट के हालात जानकर परेशान हैं.
2021 में गई थी विदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लड़की 2021 में भारत से यूनाइटेड किंगडम गई थी. नौकरी न मिलने से वह काफी परेशान है और उसी डेस्परेशन में मुफ्त में काम करने के लिए भी तैयार है. सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि उसकी ऐसी जिद से विदेश में भारतीयों को लेकर गलत इमेज बन जाएगी. एक ने लिखा कि भारतीय गुलाम की तरह काम करना पसंद करते हैं. वहीं, कुछ का मानना है कि विदेश जाने के लिए उसने लोन लिया होगा और उसे चुकाने के लिए नौकरी करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- AMU: 37 हजार छात्र, 80 हॉस्टल, कभी स्कूल के तौर पर हुई थी शुरुआत
Tags: Abroad Education, Foreign university, Jobs news, United kingdom, World news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 06:31 IST
[ad_2]
Source link