{“_id”:”672e57912df8a6ad150a5b4b”,”slug”:”up-cm-yogi-adityanath-khair-jansabha-2024-11-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खैर उपचुनाव: जनसभा में आज गरजेंगे सीएम, फिर चर्चा में आ सकता है योगी का ”बंटेंगे तो कटेंगे” बयान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान है। प्रत्याशियों के समर्थन में दलों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं। इसी के तहत नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खैर में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी का ”बंटेंगे तो कटेंगे” बयान इन दिनों चर्चा में है। इसके साथ ही जाट बाहुल्य क्षेत्र में राजा महेंद्र प्रताप सिंह का नाम भी गूंज सकता है, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एएमयू के अल्पसंख्यक स्वरूप का मुद्दा भी उठ सकता है। इसके साथ ही खैर का सियासी ताप बढ़ जाएगा, जो आगामी कुछ दिन तक बना रहेगा। क्योंकि 14 नवंबर को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा है और कांग्रेस तथा बसपा के कद्दावर नेता भी यहां पहुंचेंगे।
खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान है। प्रत्याशियों के समर्थन में दलों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं। इसी के तहत नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा करेंगे। 14 नवंबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी चारू कैन के समर्थन में सभा करेंगे। इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा कराने के भी प्रयास चल रहे हैं।