[ad_1]
छठ की खरीदारी के लिए बुधवार सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ी। केला कांदी समेत अन्य फलों की खरीदारी करते लोग दिखे। पूजन सामग्री की दुकानों और दूध लेने के लिए खटालों में भी कतारें दिखीं। जिला स्कूल व बकरी बाजार में छठ पूजा सामग्री बिक्री के लिए अस्थायी
.
बाजार में ग्राहकों की भीड़ का खुदरा विक्रेताओं ने खूब फायदा भी उठाया। एक दिन पहले यानी मंगलवार तक 400 रुपए बिकने वाली केले की कांदी बुधवार को 650 रुपए तक बिकी। यही हाल अन्य फलों का भी रहा। थोक विक्रेताओं से 50 रुपए प्रति किलो की दर से खरीद कर लाए सेब को खुदरा दुकानदारों ने 120 रुपए किलो तक बेचा। अनार, अनारस व अन्य फलों में भी खुदरा दुकानदारों ने खूब मुनाफावसूली की। होलसेल फल विक्रता साजिद ने बताया कि छठ के लिए इस वर्ष रांची में फलों की आवक ज्यादा रही। 2 से 5 नवंबर तक रोजाना 100 गाड़ी फल की आवक हरमू मंडी में हुई। रांची के बाजार में फल पर्याप्त हैं।
रांची के बाजार में फलों की थोक और खुदरा कीमतें
फल थोक खुदरा
- कांदी केला 200 से 500 रुपए 300 से 800 रुपए
- बढ़िया सेब 50 से 87 रुपए किलो 120 से 200 रुपए
- संतरा 21 से 29 रुपए किलो 50 से 70 रुपए
- अनार 80 से 120 रुपए किलो 150 से 200 रुपए
- अनानस 35 से 45 रुपए पीस 60 से 80 रुपए
[ad_2]
Source link