[ad_1]
मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुआ के अंतिम संस्कार में शामिल होकर कानपुर लौटते समय गढ़ेवा-सिकिठियापुर मार्ग पर कार खंती में पलट गई। हादसे में दो चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि एक चचेरा भाई और भतीजा घायल हुए हैं। भगवंतनगर के पूर्व दिवंगत विधायक देवकीनंदन चौधरी के तीन भाइयों का परिवार कानपुर किदवई नगर में रहता है। बीघापुर के टेढ़ा गांव निवासी बुआ कमला सिंह का निधन हो गया था।
कानपुर निवासी भतीजे रविनंदन चौधरी (52), बृजेंद्रनंदन चौधरी (62), आशीषनंदन उर्फ मन्नू (55) और ब्रजेंद्र नंदन का बेटा आनंद उर्फ छोटू (43) अपनी कार से गढ़ेवा घाट अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। शामिल होने के शाम करीब छह बजे, गढ़ेवा-सिकिठियापुर (प्रयागराज हाईवे को जोड़ने वाला) मार्ग से कानपुर लौट रहे थे। बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्ग पर पहुंचने के लिए खेत से सड़क की तरफ कार चढ़ा रहे थे तभी बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे के वक्त कार आनंद चला रहे थे।
ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर सभी को निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने बृजेंद्रनंदन और आशीषनंदन को मृत घोषित कर दिया। जबकि रविनंदन चौधरी और आनंद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, हालांकि परिजन दोनों को कानपुर लेकर चले गए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं।
[ad_2]
Source link