[ad_1]
नई दिल्ली (Viral News, Aniko Rose). इन दिनों ऑफबीट करियर ऑप्शन ट्रेंड में हैं. युवा डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर बनने के बजाय दूसरे करियर ऑप्शन एक्सप्लोर कर रहे हैं. ऑफबीट करियर ऑप्शन में कमाई ज्यादा है और मेहनत कम. इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली 42 वर्षीय अनिको रोज चर्चा में हैं. अनिको हर घंटे करीब 7400 रुपये कमाती हैं. वह न तो इंजीनियर हैं और न ही डॉक्टर. अनिको रोज एक प्रोफेशनल कडलर हैं (Unusual Jobs).
इन दिनों दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो अकेलेपन से जूझ रहे हैं. उनके पास अपना कहने के लिए कोई नहीं होता है. वह खुशी के पलों में भी अकेले होते हैं और गम में भी. ऐसे में ये लोग प्रोफेशनल कडलर या हगर की मदद लेते हैं (Professional Cuddler Jobs). अनिको रोज ऐसे लोगों को गले लगाकर उनके साथ वक्त बिताती हैं. अनिको रोज अपनी ‘कडलिंग’ नामक अनोखी जॉब के जरिए अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं. इसमें वह लोगों का तनाव और अकेलापन कम करने के लिए उन्हें गले लगाती हैं.
Weird Jobs: 3 साल पहले शुरू किया था काम
डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अनिको रोज ने यह अजब-गजब प्रोफेशन 3 साल पहले शुरू किया था. वह अपने काम की एक्सपर्ट बन चुकी हैं. लोग सोशल मीडिया व उनकी वेबसाइट के जरिए उन्हें अप्रोच करते हैं. प्रोफेशनल कडलर अनिको रोज का मानना है कि ह्यूमन टच खुशी के बूस्टर डोज की तरह होता है. कुछ सेकंड भी किसी को गले लगाने से आपकी खुशी बढ़ सकती है और स्ट्रेस कम हो सकता है. इसका इंपैक्ट दोनों पार्टी पर बराबर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- AMU: 37 हजार छात्र, 80 हॉस्टल, कभी स्कूल के तौर पर हुई थी शुरुआत
Professional Cuddler Salary: 1 घंटे के हजारों..
कडलिंग एक्सपर्ट अनिको रोज को उनकी सर्विस के बदले में अच्छी-खासी रकम अदा की जाती है. वह प्रति घंटे £70 (लगभग 7,400 रुपये) फीस लेती हैं. अनिको रोज के ज्यादातर कस्टमर्स की उम्र 20 से 65 साल के बीच है. इनमें से कई लोग एक घंटे के सेशन वाला विकल्प चुनते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को यह अनुभव इतना फायदेमंद लगता है कि वे अतिरिक्त कंफर्ट और सपोर्ट के लिए अपना सेशन एक्सटेंड भी करवा लेते हैं. अनिको रोज की मानें तो उनके ज्यादातर ग्राहक दोबारा बुकिंग जरूर करवाते हैं.
यह भी पढे़ं- UPSC ने बदल दी कई परीक्षाओं की डेट, तैयारी से पहले देख लें नया कैलेंडर
Tags: Jobs, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:09 IST
[ad_2]
Source link