[ad_1]
नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सतना में जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक लेकर बरगी व्यपवर्तन की नागौद शाखा नहर और रीवा शाखा नहर के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने नहर के काम मे तेजी लाने, नहर बनने के साथ ही
.
इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम एपी द्विवेदी, जीतेन्द्र वर्मा, राहुल सिलाडिया, सुधीर बेक, आरएन खरे, एलआर जांगडे, विकास सिंह, आरती यादव, कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास अजय सिंह परिहार, भगत, आरके राय भी उपस्थित थे।
राज्यमंत्री ने कहा- सतना और मैहर जिले के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जीवन दायिनी योजना है। शाखा नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य शीघ्रतापूर्वक पूर्ण कर संरचनात्मक और नहर निर्माण के कार्यों में तेजी लाएं।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से काम की प्रगति जानी और सामने आ रही अड़चनों के बारे में भी पूछा। उन्हें बताया गया कि नहर का काम सुस्त है, कारण भी गिनाए गए और उस पर सवाल जवाब भी हुए।
एसडीएम निपटाएं भू अर्जन के मामले
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि नहरों के एलाइनमेंट में किसी भी हाल में परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि जब तक टनल का कार्य पूर्ण हो तब तक सतना जिले और मैहर जिले की नहरों और वितरण नलिकाओं का कार्य पूर्ण हो जाए।
उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के बाद कार्य के लिए जमीन प्राप्त करने में कही समस्या आ रही हो तो उसे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के ध्यान में लाए। मौके पर लाइन डालने के समय नर्मदा घाटी विकास और राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक या पटवारी मौके पर उपस्थित रहे तो समस्या नहीं होगी।
नहरों के निर्माण का कार्य फास्ट ट्रैक आधार पर करें। भू-अर्जन के संबंध में कोई दिक्कत है तो नर्मदा घाटी विकास और राजस्व के अधिकारी समन्वय कर कठिनाई दूर कराये।
धीमी चल रही है खुदाई
समीक्षा बैठक में अफसरों ने बताया कि नहरों की खुदाई का कार्य अपेक्षाकृत धीमी गति से चल रहा है। बरगी व्यपवर्तन परियोजनायें आरडी 104 किमी से 116 किमी तक स्लीमनाबाद टनल का कार्य कटनी जिले में चल रहा है।
जिसकी लम्बाई 11.95 किमी है। जानकारी के अनुसार 10.82 किमी टनल का निर्माण हो चुका है। शेष 1.129 किमी की टनल का निर्माण होने पर सतना और मैहर जिले में सिंचाई का पानी मिलेगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर जहां नहर निकालने पुल बनाए जा रहे हैं, वहां एप्रोच रोड और स्लोप का विशेष ध्यान रखें। नहर निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन अर्जित की गई है, उनसे व्यक्तिगत सूचना देकर आग्रह करें कि अधिगृहीत भूमि पर फसलों की बोवनी नहीं करें।
कलेक्टर बोले- जल्दी पास कराएं लंबित अवॉर्ड
इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी भू-अर्जन के कार्य तक ही सीमित नहीं रहें। बल्कि नहर का निर्माण तेजी से हो किसी प्रकार की रूकावट नहीं आये इसके लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग का मैदानी स्तर पर हर संभव सहयोग करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भू-अर्जन की कार्यवाही होने के बाद अर्जित जमीन के खसरे में अपने विभाग का नाम अवश्य दर्ज करा लें। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि नहरों के निर्माण से संबंधित भू-अर्जन के धारा 11 के अवार्ड यदि लंबित हो तो शीघ्रता से निराकरण करें।
[ad_2]
Source link