[ad_1]
फतेहाबाद जिले में मच्छरों और बदलते मौसम के कारण डेंगू और वायरल बुखार तेजी से फैलता जा रहा है। जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं रतिया क्षेत्र वायरल बुखार की बुरी तरह चपेट में है।
.
पूरे जिले में इन दिनों मच्छरों की भरमार है। रतिया के सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है। फॉगिंग हो जाने के बाद भी मच्छर खत्म नहीं हुए है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।
जिले में अब तक डेंगू के 69 केस
जिले में अब तक डेंगू के 69 केस मिल चुके हैं। इनमें फतेहाबाद शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 24 केस सामने आए हैं, टोहाना शहरी क्षेत्र में 9, रतिया अर्बन में 2, भूना में 8, जाखल में 5, भट्टूकलां में 8, बडोपल में 7 व भूथनकलां में 6 केस सामने आए हैं। फॉगिंग होने के बावजूद मच्छरों से निजात नहीं मिल रही।
रतिया वायरल बुखार की चपेट में है। वार्ड-8 के निवासी जसवीर चौहान ने बताया कि पूरे शहर में ढंग से फॉगिंग नहीं हो रही है। जिस कारण मच्छरों की भरमार है और वायरल के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। उनके वार्ड से ही एक युवक को 15 दिन से वायरल था, उसकी अब जान पर नौबत बनी, तो उसे बठिंडा रेफर किया गया है। इस तरह के बहुत से केस हैं, जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे।
शहर में लगातार हो रही फॉगिंग
रतिया नगरपालिका सचिव संदीप भुक्कल ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा लगातार वार्डों में फॉगिंग करवाई जा रही है। वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में सभी 17 वार्डों में फोगिंग करवाई गई। अभी भी जहां जरूरत हो या कहीं भी मांग हो तो वहां फॉगिंग करवाई जा रही है।
[ad_2]
Source link