[ad_1]
एनएचएम की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियंका दास गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के साथ जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीज को दी जा रही स्
.
एमडी प्रियंका दास और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिला हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ब्लड बैंक पहुंचे। उन्होंने ब्लड बैंक प्रभारी से पूछताछ की। ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि ब्लड बैंक में ब्लड बैंक की कंपोनेंट यूनिट लग चुकी है, कंपोनेंट लाइसेंस और अनुभव के लिए आवेदन दिया जा चुका है। जिस पर एमडी ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र कुशवाह को कंपोनेंट ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए।
नए लैबोरेट्री शुरू करने का निर्देश
इसके बाद प्रियंका दास ने इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री आईएचएफएल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नए लैबोरेट्री प्रारंभ करने के लिए माइक्रोबायोलॉजी और पीसीआर के लिए मशीनों की व्यवस्था एनएचएम भोपाल की ओर से की जाएगी। आईसीटीसी मलेरिया टीवी का मुख्य लैब में उन्नयन हो गया है। जिसका निरीक्षण करके पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर शालिनी राज को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद दास ने प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अर्चना पटेल और डॉक्टर निर्मला तिवारी से डिलीवरी और सीजर आपरेशन की जानकारी ली। डिलीवरी के लिए भर्ती महिलाओं से उनकी अस्पताल में होने वाली जांच संबंधी पूछताछ ली ।
मैनेजिंग डायरेक्टर प्रियंका दास हॉस्पिटल के अधिकारियों से व्यवस्था की जांच की।
मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक
इस दौरान मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एनएचएम की एमडी प्रियंका दास शामिल हुई। इस बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के माध्यम से क्रियान्वित व्यवस्थाओं की पूर्ति के लिए जरूरी निर्णय लिए गए है। एनएचएम की एमडी दास ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को समय पर इलाज मिले यहीं मूल धारणा मेडिकल कॉलेज की होना चाहिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में जानकारियां ली।
मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक।
[ad_2]
Source link