[ad_1]
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी कार को 11 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। कार को सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
सेडान को 5 वैरिएंट- LXI, VXI, VXI(O), ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा जाएगा। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी। कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा।
इंटीरियर : स्विफ्ट फेसलिफ्ट और फ्रॉन्क्स से इन्सपायर्ड डिजाइन न्यू जनरेशन डिजायर में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जो स्विफ्ट फेसलिफ्ट, फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल दिया गया है।
इसके अलावा, कार में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और भी बहुत कुछ मिलेगा।
परफॉर्मेंस : नया जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा पॉपुलर सेडान में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह अब जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नई स्विफ्ट में आता है। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी तुलना में मौजूदा मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता है, जो 8hp और 1Nm से कम है। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
[ad_2]
Source link