[ad_1]
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के किनारे गड्ढे में क्षतिग्रस्त कार और मृतक प्रवीण कुमार।
हरियाणा के हिसार में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कार एक्सिडेंट में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू के साले प्रवीण कुमार की मौत हो गई। जबकि उनके साले के दोस्त जयपाल को गंभीर हालत में बरवाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रवीण कुमार के
.
पुलिस ने मृतक प्रवीण कुमार के जीजा रणधीर धीरू के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि उनका साला प्रवीण कुमार बरवाला वार्ड 13 स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसकी उम्र 42 साल थी और वह बरवाला में ही इंजीनियरिंग वर्कशॉप चलाता था।
6 नवंबर को रात को प्रवीण कुमार और उसका साथ जयपाल भैणी बादशाहपुर से गांव समैण अपनी गाड़ी लेकर किसी काम से गए थे। रात करीब 9 बजे फोन पर सूचना मिली कि समैण से वापस आते समय हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर होटल हवेली के पास एक्सीडेंट में प्रवीण कुमार की मौत हो गई है और साथी जयपाल घायल अवस्था में है और दोनों को बरवाला के सीएचसी में दाखिल करवाया गया है।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के किनारे गड्ढे में क्षतिग्रस्त कार।
अस्पताल में प्रवीण ने तोड़ा दम, दोस्त की हालत गंभीर धीरू ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तब तक प्रवीण की सांसें रुक चुकी थी। उनके चेहरे, जबड़े और सिर पर गहरी चोट के निशान थे और खून बह रहा था। दोस्त जयपाल के भी सिर और चेहरे पर चोट लगी है। इसके बाद हमने हादसे वाले जगह पर जाकर तसल्ली की।
सड़क पर मरा मिला सांड, गाड़ी गड्ढे में मिली धीरू ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो गाडी सड़क किनारे गड्ढे में गिरी हुई मिली और सड़क किनारे सांड मरा हुआ मिला। हो सकता है गाड़ी के आगे रोड पर सांड आने से प्रवीण कुमार की मौत हुई और जयपाल घायल हो गया हो। पुलिस ने कार्रवाई की है। हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।
[ad_2]
Source link