[ad_1]
<p style="text-align: justify;">अमेरिका के पॉलिटिकल हिस्टोरियन या कहें कि नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलेन लिक्टमैन ने अमेरिका में हुए पिछले कई चुनाव के बारे में बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की है, लेकिन इस साल राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वह गलत साबित हो गए. इस बार लिक्टमैन ने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन वह सही साबित नहीं हुई. वही थाईलैंड के एक दरियाई घोड़े ने यह कमाल कर दिया है. </p>
<p style="text-align: justify;">थाईलैंड में एक छोटा दरियाई घोड़ा मौजूद है, जिसका नाम है मू डेंग. भले ही लोग इसे नहीं जानते हैं, लेकिन अब उसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है. मू डेंग ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सटीक निकली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेबी हिप्पोपोटामस ने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की </strong></p>
<p style="text-align: justify;">थाईलैंड में मौजूद मू डेंग से राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले यानी की चार नवंबर को नतीजों को लेकर पूछा गया था. इस बेबी हिप्पोपोटामस के सामने दो तरबूज रखे गए थे. एक के ऊपर डोनाल्ड ट्रंप का नाम था तो दूसरे पर कमला हैरिस का. मू डेंग एक बार में डोनाल्ड ट्रंप वाले तरबूज की टोकरी के पास गया और उसे उठा लिया. चंद मिनटों में उसने पूरा का पूरा तरबूज खा लिया. थाईलैंड का यह दरियाई घोड़ा सी राचा स्थित खाओ खियो नामक एक ओपन जू में रहता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1984 से कर रहे भविष्यवाणी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">1984 से हर राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की सही भविष्यवाणी एलन लिक्टमैन ने की थी. 1981 में लिफ्टमैन ने एक प्रणाली विकसित की, जिसमें उसने व्हाइट हाउस की 13 चाबियों के बारे में बताया था. लिफ्टमैन हमेशा इसी मॉडल का उपयोग करते रहे और हर बार राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की भविष्यवाणी भी करते रहे और हर बार सटीक भविष्यवाणी निकली और इस साल हुए चुनाव में भी उन्होंने इसी प्रणाली के आधार पर कमला हैरिस की जीत का अनुमान लगाया था, लेकिन नतीजे तो बिल्कुल इसके विपरीत निकले. डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मार ली</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/news/world-donald-trump-said-justin-trudeau-is-illegitimate-child-of-fidel-castro-a-cuban-minister-know-why-2818622">फिदेल कास्त्रो की नाजायज औलाद है जस्टिन ट्रूडो? डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही कनाडा के पीएम को लेकर ये बात</a></strong></p>
[ad_2]
Source link