[ad_1]
वर्तिका 19 नवंबर को 3 साल की पूरी हो जाती। बर्थडे से 21 दिन पहले उसकी मौत हो गई।
मेरठ में कार में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। सेना में तैनात लांस नायक पड़ोसी जवान की 3 साल की बच्ची को कार में घुमाने ले गया। रास्ते में बच्ची को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने चला गया।
.
लांस नायक को बच्ची के बारे में याद नहीं रहा। 4 घंटे तक बच्ची कार में लॉक रही, दम घुटने से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण 5 दिन तक सामने नहीं आया।
मंगलवार को पिता ने कंकरखेड़ा थाने में लांस नायक के खिलाफ बेटी की गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो मामले का खुलासा हुआ। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया- मुकदमा जमानती अपराध में है, ऐसे में पुलिस ने सीआईएच यूनिट पहुंचकर नरेश से 41ए के नोटिस पर साइन कराकर जमानत दे दी।
मंगलवार को कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर बच्ची के पिता सोमबीर पुनिया ने FIR दर्ज कराई।
हरियाणा के आर्मी जवान की बेटी थी हरियाणा में जींद सदर थाना के निडानी गांव के सोमबीर पुनिया सेना में सिपाही हैं। सोमबीर मेरठ में आर्म्ड यूनिट में तैनात हैं। वे कंकरखेड़ा के फाजलपुर की राजेश एनक्लेव आर्मी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रितु, 6 माह की बेटी भावी और 3 साल की वर्तिका थी।
आरोपी लांस नायक नरेश।
मंगलवार को सोमबीर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी। क्वॉर्टर के ऊपर रहने वाला लांस नायक हिमाचल प्रदेश निवासी नरेश बेटी को गाड़ी में घुमाने के लिए ले गया। नरेश बच्ची को लेकर रोहटा रोड पहुंचा, उसे गाड़ी में छोड़कर दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने चला गया।
कार में छोड़कर ड्यूटी पर चला गया लांस नायक उधर, बच्ची घर नहीं गई तो परिवार के लोगों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि बच्ची को नरेश लेकर गया है। नरेश को फोन कर पूछा गया तो उसने बताया कि बच्ची तो कार में है। वह पार्टी करने के बाद ड्यूटी पर आ गया, तब तक बच्ची को बंद कार में 4 घंटे बीत चुके थे।
इसके बाद बच्ची के घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार खोलकर देखा तो बच्ची बेदम पड़ी थी। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुबह 10 बजे ले गया, 2 बजे तक लॉक रही बच्ची के रिश्तेदार कृष्ण ने बताया- सुबह 10.15 बजे जवान बच्ची को लेकर आर्मी कॉलोनी से निकला। उसे 2 बजे तक बच्ची के कार में होने की बात याद नहीं रही। अगर समय से बच्ची को कार से निकाल लिया गया होता तो बच जाती।
———–
2 महीने पहले इटावा में भी कार में बच्ची की मौत हुई थी
इटावा में कार में दम घुटने से 3 साल की बच्ची की मौत, दो घंटे तक रही बंद; माता-पिता शादी समारोह में व्यस्त थे
इटावा में कार में दम घुटने के कारण 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। वह 2 घंटे तक कार में बंद रही। इस दौरान बच्ची के माता-पिता शादी समारोह में व्यस्त थे। मामला कोटा के खातौली थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में दो महीने पहले की है। परिवार रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। खेलते-खेलते बच्ची कब कार में चली गई, माता-पिता को पता नहीं चला। सभी फंक्शन में व्यस्त हो गए। कुछ घंटे बाद उसकी तलाश शुरू हुई। जब कार में झांक कर देखा तो बच्ची अंदर बेहोश हालत में थी। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link