[ad_1]
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी डेंगू का अभी कुछ दिन और प्रकोप रहेगा। सर्दी के बढ़ने पर ही मामलों में कमी आएगी। अभी राहत की बात है कि पहले ज्यादा केस मिल रहे थे, अब स्पीड कम होने लगी है। इसका कारण दिन और रात का कम होता तापमान है। बुधवार को 2 नए केस मिले आैर कुल
.
वहीं सिविल अस्पताल की लैब में लगाए गए सैंपल की जांच में निकले हैं। सिविल अस्पताल में ही एलाइजा टेस्ट लगाए जा रहे हैं। सीएचसी व पीएचसी से भी सैंपल कलेक्ट कर सिविल में ही लगाए जाते हैं। सिविल में ही एलाइजा टेस्ट, जुलाई से अब तक 3204 सैंपल जांचे जा चुके डिप्टी सिविल सर्जन (लैब) डॉ. जोगेंद्र तंवर ने बताया कि सिविल अस्पताल में ही डेंगू के एलाइजा टेस्ट लग रहे हैं। जुलाई माह से टेस्ट शुरू हो गए थे। अब तक 3204 सैंपलों की जांच की गई है। अभी इस माह में डेंगू का प्रकोप रहने की संभावना है।
लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, उसी अनुसार डेंगू के मामलों में कमी आती जाएगी। फिलहाल उम्मीद है कि अब कम ही केस आएंगे, लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर कोई संदिग्ध लक्षण लगे तो सिविल अस्पताल में पहुंचकर जांच कराएं। ग्रामीण में मीरपुर सीएचसी क्षेत्र में सर्वाधिक 43 केस रेवाड़ी शहर में जहां 124 केस मिले। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लगाएं तो मीरपुर सीएचसी के अंतर्गत सर्वाधिक 43 मामले पाए गए हैं। इसी प्रकार नाहड़ क्षेत्र में 33, बावल क्षेत्र में 31, गुरावड़ा क्षेत्र में 19 और खोल क्षेत्र में 15 केस मिले हैं।
[ad_2]
Source link