रामप्रवेश गुप्ता
बिजपुर ( सोनभद्र ) सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास प्रथम में पिछले दिनों हुए बहुचर्चित बुजुर्ग आदिवासी हत्याकांड का खुलासा बीजपुर पुलिस ने बुधवार को कर दिया ।
पिछले गुरुवार को हुए इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी धारदार हथियार से गर्दन पर कई वॉर कर 58 वर्षीय बुजुर्ग राम लखन बैगा की घर से कुछ मीटर की दूरी पर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । मौके पर उच्चाधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया था ।
बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में स्थानीय पुलिस ने बताया कि परिवारिक लड़ाई को लेकर पुरानी रंजिश में मृतक राम लखन बैगा के चाचा के लड़के ने ही अपने एक साथी संग मिलकर दीपावली की रात को राम लखन बैगा के गर्दन पर वार कर उसका कत्ल किया था ।
प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धर्मजीत पंडो उर्फ सोनू पुत्र राम अधीन पंडो व धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र हरिप्रसाद निवासीगण पुनर्वास प्रथम बीजपुर दोनो अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार थे । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिरसोती के बरन नदी के पास अभियुक्त गण मौजूद हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने लगे जिसमें एक अभियुक्त धर्मजीत पंडो उर्फ सोनू को मौके से दबोच लिया गया जबकि दूसरा आरोपी धनुकधारी उर्फ बबुआ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । आगे उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया की पुरानी रंजिश को लेकर दीपावली की रात उन दोनों ने लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से राम लखन बैगा पुत्र स्वर्गीय हरिहर बैगा निवासी पुनर्वास, को मौत की नींद सुलाया था। युवक को मु०सं० 83/2024 की धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि दूसरे आरोपी की तलाश सरगर्मी से जारी है । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी संजय कुमार यादव, सुदामा यादव, आरक्षी पुरुषोत्तम कुमार व मंगल प्रजापति शामिल रहे ।।