सड़क पर वाहनों को खड़ा नही करने को दिया हिदायत
फुलवार महुली मलिया पुल व सड़क किनारे वाहन खड़ा हुआ तो गाड़ियों की होगी चालान-थानाध्यक्ष
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने आज अपने थाना क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया और लोगो से सावधानी व शांति पूर्वक त्योहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि छोटे बचो को गहरा पानी मे जाने से रोके और पटाखों से भी दूरी बनाने का अपील किया जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो। आयोजन समिति के सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपना वालंटियर लगा कर पूरे परिक्षेत्र पर नजर बनाए रखे। अगर कोई अशांति व अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे। सभी छठ घाटो पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे।
आज खरना,प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरु होगा कठिन निर्जला उपवास
छठ व्रत की शुरुआत मंगलवार से नहाय खाय के साथ हो गई है. आज छठ का दूसरा दिन है. इस दिन को खरना के नाम से जाना जाता है।छठ में व्रतियां 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती हैं और खरना से ही व्रतियों के निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है. छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है. इस व्रत को छठ पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है। इस बार छठ पूजा 5 नवंबर को नहाय-खाय शुरू हो चुकी है।खरना का तात्पर्य शुद्धिकरण से है। छठ व्रत करने वाले व्रती नहाय-खाय के दौरान पूरा दिन उपवास रखकर केवल एक ही समय भोजन ग्रहण करती हैं. ताकि शरीर से लेकर मन तक की शुद्धि हो सके।
इसकी पूर्णता अगले दिन यानी आज खरना वाले दिन होती है।इस दिन व्रती साफ मन से अपने कुलदेवता और छठी मैया की पूजा करके उन्हें गुड़ से बनी खीर का प्रसाद, ठेकुआ (घी, आटे से बना प्रसाद) चढ़ाती हैं. आज के दिन शाम होने पर गन्ने का जूस या गुड़ के चावल या गुड़ की खीर का प्रसाद बनाकर लोगों को बांटा जाता है. प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।आज खरना वाले दिन विधि-विधान से रोटी और गुड़ की खीर का प्रसाद बनाना चाहिए. खीर के अलावा पूजा के प्रसाद में मूली, केला भी रखना लाभकारी माना जाता है। इस दिन मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलाकर प्रसाद तैयार करना शुभ माना जाता है।भगवान गणेश और सूर्यनारायण को तैयार प्रसाद को चढ़ाया जाता है। इस दिन प्रसाद के लिए छठ व्रतियां किसी को बुलाएं नहीं, बल्कि खुद घर-घर जाकर प्रसाद पहुंचाए। खरना और छठ पर्व के दौरान घर के सदस्यों को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। व्रत रखने वाली महिला या पुरुष को जमीन पर सोना चाहिए।छठ पूजा में नई साड़ी, बांस की बने हुए बड़ी-बड़ी टोकरियां, पीतल या बांस का सूप, दूध, जल, लोटा, शाली, गन्ना, मौसमी फल, पान, सुथना, सुपारी, मिठाई, दिया आदि सामानों की जरुरत होती है. दरअसल सूर्य देव को छठ के दिन इस मौसच-म में मिलने वाली सभी फल और सब्जी अर्पण किए जाते हैं। इस प्रकार छठ पूजा पूर्ण रूप से सम्पन्न किया जाता हैं।