[ad_1]
हरियाणा के झज्जर जिले में पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू करने में सफलता हासिल की। जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक महलावत ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर बहादुर
.
पुलिस की टीम ने की नाकाबंदी
टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोंटी निवासी बसंत विहार बहादुरगढ़ व हरविंदर निवासी बादली रोड बहादुरगढ़ मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करते है। नशीला पदार्थ लिए हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली की तरफ से बहादुरगढ़ की तरफ आएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम दिल्ली बहादुरगढ़ रोड पर नाकाबंदी की।
पुलिस ने बाइक रूकवा की पूछताछ
नाकाबंदी के दौरान दो पहिया वाहन पर विशेष निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात दिल्ली की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को रुकवा कर ड्राइवर का नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम मोंटी व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरविंदर बताया।
राजपत्रित अधिकारी के सामने ली तलाशी
पकड़े गए आरोपियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 62.64 ग्राम पाया।
मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
[ad_2]
Source link