[ad_1]
सीहोर के बढियाखेड़ी स्थित श्रीराम जानकी अधिकारी मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति के महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा शामिल हुए।
.
इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष म.प्र.अ.भा. संत समिति स्वामी अनिल आनंद महाराज, संयुक्त महामंत्री मध्य प्रदेश महामंडलेश्वर नरसिंह दास महाराज और श्रीराम जानकी अधिकारी मंदिर बढियाखेड़ी के महंत हरिदास महाराज सहित संतगण और श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
विदेशों में भी हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए
श्री राधे राधे बाबा ने कहा कि कि अखिल भारतीय संत समिति देश के मठ मंदिरों और गांव, गंगा, गाय बहन बेटियों भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करती है। देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदुओं पर हमले हो रहे है। बटेंगे तो कटेंगे सनातन धर्मियों को बटना नहीं है, कटना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल गायमाता को राष्ट्रीय सम्माननीय पशु घोषित करन देना चाहिए। विदेशों में भी हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होने आगे कहा कि इंदौर में दिपावली पर बच्चियों पटाखे चला रहे थे, विधर्मियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन लिया। अगर हम एक नहीं हुए तो इस प्रकार के हमले होते रहेगे। उत्तर प्रदेश में योगी ने मदर्सो पर एक्शन लिया है। उसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी आतंक के अडडों पर कार्रवाही करनी चाहिए। उन्होने कहा की केंद्र सरकार को तत्काल गायमाता को राष्ट्रीय सम्मानीय पशु घोषित करन देना चाहिए। कटटरपंथ को मिटाने की जरूरत है विदेशों में भी हिंदुओं की रक्षा सुश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि कांग्रेस की मति खराब हो गई जो हिन्दू सनातन धर्म पर प्रहार करती है।
[ad_2]
Source link