[ad_1]
नई दिल्ली: कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले में खालिस्तानियों के साथ ट्रूडो की पुलिस की भी मिलीभगत है. खुद कनाडा ने इसका सबूत दे दिया है. दरअसल, ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले में एक पुलिसवाला भी शामिल था. उस पुलिसवाले को सस्पेंड कर कनाडा ने खुद इसका सबूत दिया है. कनाडा के ब्रैंपटन के हिंदू मंदिर पर हमला करने वाले खालिस्तानी समूहों में शामिल एक कनाडाई पुलिसकर्मी को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी की पहचान हरिंदर सोही के रूप में हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसे खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए देखा जा सकता है. विरोध प्रदर्शन में शामिल दूसरे लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. वह पील क्षेत्रीय पुलिस में सार्जेंट के पद पर कार्यरत था. पील क्षेत्रीय पुलिस ने पुष्टि की है कि उसे एक ऑनलाइन वीडियो की जानकारी है, जिसमें एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी को प्रदर्शन में भाग लेते हुए देखा जा सकता है. सीबीसी को दिए एक बयान में मीडिया रिलेशन ऑफिसर रिचर्ड चिन ने कहा, ‘इस अधिकारी को सामुदायिक सुरक्षा और पुलिसिंग अधिनियम के तहत निलंबित कर दिया गया है.’
उन्होंने ये भी कहा कि विभाग इस घटना की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी साझा करेगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तानियों ने हिंदू सभा मंदिर पर हमले किया, जिसे लेकर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताई. कुछ खालिस्तान समर्थक खालिस्तान के झंडे लिए हिंदू मंदिर परिसर में पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ भिड़ गए. इस झड़प से मंदिर अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कांसुलर कार्यक्रम बाधित हुआ.
इस घटना के वीडियो को कनाडाई सांसदों सहित कई लोगों ने ऑनलाइन शेयर किया है. इसमें एक समूह को लाठियां लिए और हिंदू सभा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर हमला करते हुए देखा जा सकता है, जहां एक भारतीय कांसुलर कैंप आयोजित किया गया था. हिंदू मंदिर पर हुए हमले के तुरंत बाद ऑनलाइन वीडियो सामने आए, जिसमें कानून प्रवर्तन को अराजकता के बीच मंदिर जाने वालों के साथ झड़प करते हुए दिखाया गया है.
Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau, Khalistani Terrorists, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 06:59 IST
[ad_2]
Source link