[ad_1]
ग्रामीणों ने सोमवार शाम को जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
बाड़मेर जिले के बाटाडू इलाके की सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में पढ़ने वाली गर्ल्स को झांसे में लेकर अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर करता था। परेशान कई गर्ल्स ने स्कूल छोड़ दी। इसको लेकर
.
आरोप लगाया है कि ढाई साल से टीचर गर्ल्स को बोर्ड परीक्षाओं के लिए भेजे जाने वाले नंबर पूरे देने, उन्हें खेल और स्काउट सर्टिफिकेट देने का झांसा देता था। फोन नंबर लेकर उनसे बात करता और फिर स्कूल में ही रोक कर उनके साथ अनैतिक कार्य करता था। अब एक गर्ल्स का ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें टीचर एक गर्ल्स पर दबाव बना रहा है। इसके बाद अब ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया-“ग्रामीणों ने रिपोर्ट दी है। शिक्षा विभाग और पुलिस दोनों को अवगत करवा कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।”
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- “कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट दी थी। इसके बाद तुरंत नागाणा थाना पुलिस को भेज दी है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।”
नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया- “हमारे को एसपी साहब से रिपोर्ट मिली है। हमने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राचार्य को दस्तयाब करने व पूछताछ के लिए टीमें गई हुई है। पूरे मामले में सबूत और साक्ष्य सामने आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।”
सामाजिक स्तर किया था दंडित
बाटाडू क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मोतीराम के खिलाफ ग्रामीणों ने रिपोर्ट देकर बताया कि बीते तीन सालों से स्कूल में पढ़ने वाली 10-15 लड़कियों को फंसाया और उनके साथ गलत हरकतें की है। पूर्व में भी दो बार गर्ल्स के साथ गलत हरकतें करने पर ग्रामीणों सामाजिक स्तर पर ही दंडित किया गया और समझाया गया। इसके बावजूद भी सबक नहीं लिया और अब भी गर्ल्स को बुरी नजर से देखते हुए उनके साथ गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है।
टीचर से परेशान होकर 8-10 बालिकाएं स्कूल छोड़ चुकी है
दिवाली के मौके पर छुट्टियों में एक गर्ल्स को वीडियो कॉल करके उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और बालिकाएं स्कूल नहीं जा पा रही है। ग्रामीणों का कहना है इस शिक्षक से तंग आकर करीब 8-10 बालिकाएं तो स्कूल छोड़ चुकी है। ग्रामीणों ने 8 नवंबर को स्कूल पर ताला जड़ने के साथ ही धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ओमप्रकाश, चैनाराम, भारमलराम, दिलीप, गिरधारी, पुखराज जांदू सहित ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
[ad_2]
Source link